इंदौर में भगवान राम से संबंधित डाक टिकट की लगाई गई अनोखी प्रदर्शनी

Amit Sengar
Published on -
indore news

Indore News : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से संबंधित डाक टिकट और विशेष आवरण प्रदर्शनी इंदौर के जीपीओ चौराहे पर किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रेनू जैन, पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र प्रीति अग्रवाल, ओपी केडिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

भगवान राम की लगाई गई अनोखी प्रदर्शनी

बता दें कि पूरे देश में अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह मनाया जा रहा है मंगलवार को इंदौर के जीपीओ पर डाक विभाग द्वारा भगवान राम की देश व अन्य देश द्वारा जारी डाक टिकट की अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई।

जिसके भगवान श्री राम के शिक्षा दीक्षा, राम सीता स्वायंबर, वनवास, भरत संवाद, माता सब्बरी के झूठे बेर, रावण वध, राम राज्य सहित रामायण की झलक देखने को मिली यह प्रदर्शनी जीपीओ पर 22 जनवरी तक लोगों के लिए रहेंगी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News