इंदौर डाक विभाग की अनूठी पहल, अब अस्थियां होगी स्पीड पोस्ट के जरिये विसर्जित, परिजन घर बैठे कर सकेंगे दर्शन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। यदि आपके परिवार को कोई शख्स दुनिया को अलविदा कहकर ईश्वर के शरण में जा चुका हो और ऐसे मृत आत्मा की शांति के लिए आपको अस्थि विसर्जन हरिद्वार, काशी, गया या प्रयागराज में करना है। तो अब ये काम आसान हो गया है। इसके लिये स्वर्ग सिधार चुके शख्स के परिजनों को धार्मिक और पवित्र नदियों के घाटों पर प्रत्यक्ष रूप से नहीं जाना होगा। लेकिन उनके परिजनों की अस्थियां आसानी से पूरे विधि विधान से विसर्जित हो सकेगी और वो भी केवल 150 रुपये में। जी हां ये बिल्कुल मुमकिन है क्योंकि अब इंदौर (Indore) डाक विभाग और एक सामाजिक संस्था मिलकर इस अनूठे प्रयास को साझा रूप से मिलकर अंजाम दे रही है।

यह भी पढ़ें…इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 हजार के इनामी शराब तस्कर को सीधी से किया गिरफ्तार

दरअसल, व्यस्ततम और भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदेश से बाहर जाकर अस्थियों का विसर्जन करना आम लोगो के बस के बाहर होता जा रहा है। जिसकी पुष्टि उन मामलों के सामने आने के बाद हुई है जब मीडिया द्वारा श्मशान के अस्थि कक्ष में वर्षो से रखी हुई अस्थियो का खुलासा किया था। इसके बाद से ही इंदौर में कई सामाजिक संस्थाएं अस्थि विसर्जन के पुण्य कार्य के लिए आगे आ रही है। हाल ही में एक संस्था द्वारा डाक विभाग इंदौर के साथ मिलकर एक अनूठी मुहिम शुरू की गई है जिसकी सहायता से परिजन हरिद्वार, प्रयागराज, काशी या गया में अपनी पसंद और परंपरा के मुताबिक बिछड़ चुके अपनो की अस्थियां विसर्जित करवा सकेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur