DAVV गर्ल्स होस्टल के बाथरूम में ताकाझांकी के बाद बवाल, मामला दबाने की कोशिश

Published on -

इंदौर| देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के  गर्ल्स हॉस्टल की बाथरूम में ताकाझांकी की बात सामने आई है। दरअसल, जिन छात्राओ की सुरक्षा और सुविधा घर की सफाई के लिए रखे गए नौकरों को रखा गया था उन्ही ने ऐसा कारनामा कर दिया कि अब विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी साख को बचाने के मामले को दबाता हुआ नजर आ रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू गर्ल्स होस्टल के बाथरूम में नौकर छात्रा को नहाती हुई देख रहे थे उसी दौरान अन्य छात्राओ ने उनकी हरकत देख ली और फिर सभी छात्राओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया इसके बाद नौकरी पर रखे गए दोनों लोग भाग खड़े हुए। इधर, छात्राओ ने आशंका जताई है कि जिस वक्त ये सबकुछ हो रहा था उस वक्त ये भी हो सकता है की छात्रा का वीडियो बना लिया गया हो। ऐसे में छात्राओ की माने तो पीड़ित छात्रा घटना के डिप्रेशन की स्थिति में है। इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की सिर्फ विभागीय जांच कर रहा है और इस मामले की जानकारी अब तक पुलिस को नही दी गई जिससे ये साफ हो चला है कि अपनी साख को बचाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश में जुटा हुआ है। वही इस पूरे मामले में अब खण्डवा रोड़ कैम्पस के शर्मनाक कृत्य के खिलाफ युवक कांग्रेस यूनिवर्सिटी के सामने जबाव तलब करने के लिए सामने आ गई है। मामला, इतना गम्भीर है लिहाजा अब यूजीसी की  A+ यूनिवर्सिटी पर तमाम सवाल खड़े हो रहे है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News