इंदौर: कोरोना कर्फ्यू, मालिक की गलती ने कुत्ते को कराई जेल की सैर

इंदौर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। सूबे के सबसे बड़े शहर इंदौर में पुलिस (Indore Police) ने कुछ ऐसा किया कि अब मध्यप्रदेश कि इंदौर पुलिस समूचे विश्व मे खुद को स्थापित कर चुकी है। दरअसल, इंदौर में पहली दफा ऐसा मामला सामने आया है जो विश्व का संभवतः पहला मामला माना जा रहा है।

कोरोना संकटकाल में मप्र सरकार ने दी बड़ी राहत, एम्बुलेंस की दरें निर्धारित, आदेश जारी

यहां के पलासिया थाना क्षेत्र में अपने पालतू डॉगी के साथ घूम रहे एक युवक को पुलिस ने डॉगी समेत गिरफ्तार कर कोविड नियमो के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई कर दी। खबरों के मुताबिक युवक को जूजू नाम के डॉगी के साथ जेल भी भेज दिया गया। बस ये ही बात है कि अब ये मामला देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़े सवाल के तौर पर उभरा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)