आखिर क्यों ऑडी, बीएमडब्ल्यू छोड़ बैलगाड़ी पर सवार होकर फैक्टरी पहुंचे उद्योगपति

इंदौर| आकाश धोलपुरे| बीएमडब्ल्यू, (BMW) ऑडी (AUDI) जैसी लग्जरी कारों से फैक्ट्री पहुँचने वाले उद्योगपति (Industrialist) जब बैलगाड़ी से पहुंचे तो नजारा हैरान करने वाला था| कंधे पर लैपटॉप टांगे इन उद्योगपतियों ने अपने अलग अंदाज में अनोखा प्रदर्शन किया|

दरअसल, पालदा औद्योगिक इलाके में गड्‌ढेदार और कीचड़ से भरी सड़क के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया | शनिवार को उद्योगपति हर दिन बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी कारों को छोड़कर बैलगाड़ी से पहुंचे| इन लोगों ने कारें औद्योगिक क्षेत्र के बाहर ही पार्क कर दीं फिर बैलगाड़ी से फैक्टरी पहुंचे। यहां दो-तीन दिन की बारिश में क्षेत्र की हालत खराब हो गई है। पालदा औद्योगिक संगठन 9 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहा है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उद्योगपति बारिश से खराब हुई सड़कों से परेशान हैं और अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने प्रदर्शन का ये तरीका अपनाया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News