MP News: व्यापारियों और उद्योगपतियों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक अब किसी भी उद्योग और व्यापार के लिए 10 वर्ष से कम का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा और इसकी नवीनीकरण अवधि भी 10 साल की रहेगी। फिलहाल उद्योगों को 2 या 3 वर्ष का लाइसेंस मिलता था लेकिन अब इस अवधि को बढ़ा दिया गया है।
10 साल मान्य होगा लाइसेंस
फेडरेशन ऑफ एमपी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सातवें आउट स्टैंडिंग पुरस्कार वितरण और 44वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उद्योग व्यापार लाइसेंस की अवधि 10 साल करने की घोषणा की गई है। यहां पर सीएम ने उद्योग क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यापारियों, उद्योगपतियों और संस्थानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
बढ़ी प्रदेश की जीएसडीपी
मध्य प्रदेश में उद्योगों की विकास दर 24% है और विकास की इस कड़ी में कोई कमी नहीं आने देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया है। देश की जीएसडीपी जो 71000 करोड रुपए थी 15 लाख करोड़ पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में हर व्यक्ति की आय 11 हजार से बढ़कर 40 हजार पर पहुंच गई है।
कृषि के क्षेत्र में भी राज्य अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कृषि उत्पादन 100 करोड़ टन से बढ़कर 700 करोड़ टन पर पहुंच गया है। बिजली मेगावाट 2900 से 28000 मेगावाट पहुंच गया है। लाइसेंस की समय सीमा बढ़ जाने के बाद अब सभी क्षेत्रों में प्रगति देखी जाएगी।