जबलपुर में भी 22 कोरोना पाज़िटिव मामलें, रोजाना बढ़ रहे केस

कोरोना

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर शहर में भी रोजाना कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है। सोमवार को 22 कोरोना पॉजिटव केस सामने के बाद हड़कंप की स्थिति है। 2021 अगस्त माह के बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिसके बाद शहर में कोरोना एक्टिव केस कुल 50 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने भी पहले हो चेता दिया था कि लोग सावधानी बरतें, सतर्क रहें।लेकिन इस अपील का भी लोगो में ज्यादा असर नज़र नही आ रहा है। समारोह में तो लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है वही बिना मास्क भी बाजार या सड़को पर लोगो को देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े.. 20 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, UP कनेक्शन आया सामने

शहर में सोमवार को एक साथ इतने सारे मामले सामने आने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को इसकी जानकारी देकर सतर्क रहने के संदेश भेज रहे है। वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि बिना मास्क बाहर न निकले, घर से बाहर दूरी बनाकर रखे और हल्के से भी सर्दी खांसी और बुखार का लक्षण सामने आते ही जांच करवाएं, वही शहर में पुलिस चौराहों पर मुस्तैद है मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन उसके बावजूद लोग बिना मास्क नज़र आ रहे है। इंदौर, भोपाल के बाद ग्वालियर और अब जबलपुर में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटव मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur