Jabalpur News : जबलपुर से बड़ी घटना सामने आई है, जब कटनी से जबलपुर के बीच अचानक ही 45 वर्षीय संतोष सिंह की तबियत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जब ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तब बेटे ने शव को उतारा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बिहार का रहने वाला था जो कि मुंबई में मजदूरी करता था। बता दें कि मृतक के साथ उसका बेटा भी था और दोनों बिहार से मुंबई जा रहे थे। वहीं, मृतक के परिजन के पास दाह संस्कार के लिए रुपये न होने पर गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को बुलाया गया।
रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
इनायत अली ने मृतक संतोष के पुत्र आदित्य को रानीताल मुक्तिधाम लेकर गए और पुरे विधि-विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। इनायत अली ने बताया कि मृतक के बेटे के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने पिता का शव वापस अपने घर बिहार ले जाए। इसलिए वह जबलपुर में ही उनका अंतिम संस्कार करना चाह रहा था लेकिन इतने पैसे भी उसके पास नहीं थे। ऐसे में गरीब नवाज कमेटी ने रानीताल मुक्तिधाम में संतोष सिंह का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से करवाया।
संदीप कुमार, जबलपुर