जबलपुर में 10 नए मरीज, एक ही परिवार के 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

जबलपुर/संदीप कुमार| जबलपुर में गुरूवार को कोरोना वायरस के 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं । आईसीएमआर लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक एक ही परिवार के 8 लोगों सहित कुल 10 लोगों के केस पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

इन 10 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद अब जबलपुर में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 422 पहुंच गई है। जबकि अभी तक 14 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है।हम आपको बता दें कि कोविड-19 के अभी तक 328 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरूवार को जिस परिवार की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें से उसी परिवार के 2 लोग पहले भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से जिन 10 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह लोग लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक में रहते थे। गढ़ा फाटक निवासी एक ही परिवार के आठ सदस्य इसमे शामिल हैं। इसी परिवार के दो सदस्य पूर्व में भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मिले इस परिवार के सदस्यों में 72 वर्ष, 67 वर्ष, 42 वर्ष एवं 31 वर्ष के पुरुष, 10 वर्ष का बालक तथा 28 वर्ष , 21 वर्ष एवं 28 वर्ष की महिला सदस्य शामिल हैं । वहीं एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है जबकि एक 50 साल की महिला भी पॉजिटिव केस में शामिल है जो कि बड़ी ओमती राम मंदिर के पीछे रहने वाले पूर्व में पॉजिटिव मिले युवक की माँ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News