जबलपुर, संदीप कुमार। शहर के घमापुर थाना क्षेत्र में एक बाइक अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। घटना लाल माटी इलाके के कुचबंदिया मोहल्ले की है। यहां एक मकान के बाहर खड़ी होंडा डीलक्स बाइक में अचानक आग भड़क उठी। आग की ऊंची लपटों ने जब पूरी तरह बाइक को अपने आगोश में ले लिया तब जाकर परिवार वालों के साथ आसपास के लोगों को इसका पता चला।
बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन तब तक बाइक राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी। आग कैसे लगी इसका जवाब अभी किसी के पास नही है। फिलहाल पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि बाइक जलने की घटना हादसा थी या किसी ने रंजिश के चलते उसे आग के हवाले कर दिया।
