एसिड अटैक का खुलासा, चरित्र संदेह में पति ने ही दिया था वारदात को अंजाम

acid-attack-case-solve

जबलपुर|  पिछले दिनों 6 मई को ट्रेन में एक युवती और उसकी मां पर तेजाब फेंकने की घटना के मुख्य आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| आरोपी कोई और नहीं बल्कि युवती का पति है जो सेंट्रल रेलवे कल्याण में सहायक चालक के पद पर कार्यरत है| आरोपी के मुताबिक उसकी पत्नी के कुछ लोगों से अनैतिक संबंध थे|  कई बार समझाने के बाद भी जब पत्नी नहीं मानी तो उसने इस घटना को अंजाम दिया। 

रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा यह युवक नीलकंठ यादव है जो सेंट्रल रेलवे कल्याण में असिस्टेंट ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. नीलकंठ ने छह  मई को अंबिकापुर से जबलपुर  ट्रेन में यात्रा कर रही अपनी पत्नी और उसकी मां पर कटनी साउथ रेलवे स्टेशन के पास तेजाब फेका था  और इसके बाद वह फरार हो गया था. इस घटना ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की. पुलिस ने जब कटनी साउथ के आसपास निजी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें एक व्यक्ति रिक्शा में सवार होकर जाता हुआ दिखाई दिया फिर वही व्यक्ति जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर भी दिखाई दिया. पुलिस ने जब एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा तो पता चला कि युवक ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी है.. पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए हैदराबाद पहुंच गई और उसे वहां से गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई।पुलिस ने जब नीलकंठ से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि वह युवती का पति है, उसकी पत्नी के कुछ लोगों से अनैतिक संबंध थे. इस बात को लेकर उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया. आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। आरोपी की पत्नी के चेहरे और शरीर के बाएं हिस्से में तेजाब पड़ने से वह गंभीर रूप से झुलस गई है जिसका इलाज जारी है. वहीं युवती की मां और आसपास बैठे कुछ यात्री भी तेजाब से झुलस गए थे इन लोगों का भी इलाज किया जा रहा है.


About Author
Avatar

Mp Breaking News