दवाओं के स्टॉक की शिकायतों पर एक्शन, दवा दुकानों पर छापामार कार्रवाई

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना काल में दवाओं का स्टॉक कर उसे अवैध तरीके से बेचने की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। लिहाजा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज प्रशासन ने स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर दवाओं के स्टॉक का मिलान किया।

एसडीएम-ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस पहुँची दवा बाजार
जबलपुर के शास्त्री ब्रिज और सिविक सेंटर स्थित थोक दवा दुकानों में एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया, ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे के साथ पुलिस की टीम एक साथ मौके पर पहुँची और वहां रखे स्टॉक का मिलान किया। प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कोरोना काल मे उपचार संबधित दवाओं के स्टॉक को रखा जा रहा है जिसकी शिकायत पर आज प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच की।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।