दंपत्ति को टक्कर मारने के बाद बंदूक निकाल कर सरेराह धमकाने वाला गिरफ्तार

Avatar
Published on -

Jabalpur -Arrested for Threatening the Couple :जबलपुर में एक दंपत्ति के साथ एक कार चालक द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए न केवल गाली गलौज की गई बल्कि बंदूक निकालकर उन्हें डराने का भी प्रयास किया गया। घटना के बाद पीड़ित दंपत्ति थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी चालक का पता वाहन नंबर के आधार पर निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

युवा लोधी छत्रीय समाज प्रदेश उपाध्यक्ष ने मारी टक्कर और फिर दिखाई दबंगई 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए ओमती थाने में पदस्थ एसआई बीडी त्रिवेदी ने बताया कि ओमती थाने पहुंचकर बिन्नी कपूर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक किया कार, जिसमें सामने युवा लोधी छत्रीय समाज प्रदेश उपाध्यक्ष लिखा हुआ था, वाहन चालक द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाया जा रहा था, जिस कारण दंपत्ति दुर्घटना का शिकार होते बची । बिन्नी कपूर ने जब वाहन चालक से ठीक ढंग से वाहन चलाने को कहा तो वह उल्टा उन्हीं से उलझ पड़ा और दम्पत्ति के साथ जमकर गाली-गलौज की वही देर बाद जब ज्यादा विवाद बढ़ गया तो उसने अपनी कार के अंदर रखी बंदूक बाहर निकाली और दंपत्ति को धमकाते हुए वहां से चला गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जब वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया तो वह विनोद पटेल के नाम पर निकला। पुलिस ने वाहनऔर बंदूक को जप्त करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News