और आखिर मान गये मौलाना साहब, की अपील, ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार घर में मनाए

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। और आखिरकार मौलाना साहब मान गए, और उन्होनें समाज के लोगो से घरों में ही रहकर इबादत करते हुए ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाने की अपील की है। दरअसल मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद सिद्दीकी और उनके साथ आए प्रतिनिधियों ने कुछ दिनों पहले प्रशासन के साथ हुई बैठक में साफ कर दिया था कि अब तक हमनें भी सहयोग किया है और कोरोना से निपटने न सिर्फ प्रशासन की मदद की बल्कि त्योहार भी घर में रहकर ही मनाए लेकिन इस बार चाहे लाठी चले या गोली ईद मिलाद उन नबी पर जुलूस निकाला जाएगा, उनके इस बयान ने प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी, हालांकि उन्हें और साथ आये प्रतिनिधियों को समझाने का प्रयास किया गया था लेकिन इसके बावजूद जुलूस निकालने की बात पर वह अड़े रहे।

खाद की कालाबाजारी पर मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही

लेकिन अब प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई गुप्त बैठक में आख़िरकार मौलाना हजरत मोहम्मद अहमद ने उनकी बात मान ली और जुलूस निकालने का फैसला बदलते हुए मुस्लिम समाज से अपील कर दी कि घरों में ही ईद मिलाद-उन-नबी मनाए, कोरोना खत्म नही हुआ तो ऐसे में त्योहार घर मे मनाए और दुआ करे कि अगली बार जरूर हालात पहले जैसे हो तब फिर त्योहार को सामूहिक रूप से मनाया जाएगा, उन्होंने इसका वीडियो भी जारी किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur