GST बढ़ाए जाने से नाराज व्यापारियों का विरोध जारी, एक जनवरी से होना है लागू, जबलपुर में बाजार बंद

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। नए साल के साथ ही आपकी जेब पर भी इसका असर पड़ने वाला है अब अगर आप कपड़े की खरीदारी करते है तो आपको बढ़ी हुई कीमत पर कपड़ा खरीदना पड़ेगा, दरअसल एक जनवरी 2022 से कपड़े पर जीएसटी दर पांच से बढ़ाकर 12 फीसद किया जा रहा है। केंद्र सरकार के वित्त विभाग के इस फैसले का विरोध पूरे देश में जताया जा रहा है, मध्य प्रदेश में लगातार व्यापारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है और किसी भी हाल में इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे है। भोपाल सहित बड़े शहरो के बाद जबलपुर में भी गुरुवार को कपड़ा व्यापरियो ने विरोध जताया और दुकान बंद रखी। पूरे प्रदेश में इस तरह के लामबंद व्यापारियों के प्रदर्शन जारी है। जबलपुर में गुरुवार को शहर के सभी कपड़ा व्यापारियों ने थोक कपड़ा व्यापारी संघ के आव्हान विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

यह भी पढ़े.. कोरोना ने बढ़ाई चिंता, सीएम शिवराज ने बुलाई अधिकारियों की बड़ी बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

लार्डगंज, बड़ा फुहारा, मालवीय चौक, कोतवाली, गंजीपुरा जैसे बड़े बाजार पूरी तरह बंद रहे, और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कपड़े के सभी प्रतिष्ठानों में ताले लटके रहे। व्यापारियों का कहना है कि कपड़े पर जीएसटी दर बढ़ाए जाने से व्यापार जहां प्रभावित होगा वहीं गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंच से कपड़ा भी दूर हो जाएगा। कपड़ा व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन को जबलपुर चेंबर आफ कामर्स और महाकोशल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने भी समर्थन दिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur