नाई से नाराज युवकों ने किया महिला सरपंच और पति पर कट्टे से हमला। जबलपुर के बेलखेड़ा की घटना

जबलपुर,संदीप कुमार। नाई के घर आकर दाढ़ी मूंछ न बनाने से नाराज युवकों ने गांव की महिला सरपंच और उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला जबलपुर स्थित ग्राम भैरोघाट बेलखेड़ा का है। जहाँ गाँव के ही राजू सिंह व अरविंद ठाकुर ने महिला सरपंच खोवाबाई व उनके पति शंकरसिंह पर लाठियों से हमला कर दिया, हमले से बचकर दम्पति घर के अंदर भागे तो फायरिंग कर दी, हमले में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए बेलखेड़ा अस्पताल और फिर मेडिकल पहुंचाया, घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट अगले सप्ताह होंगे घोषित, देशभर के करीबन 18 लाख छात्र छात्राओ को रिजल्ट का इंतजार

आरोपियों को शक था कि ग्राम भैरोघाट सरपंच खोवाबाई व उनके पति शंकरसिंह ने गांव के नाइयों  को गिरवर सिंह के परिवार में जाने से मना किया है। इसी से नाराज गिरवर सिंह के परिवार के सदस्य राजू और अरविंद ठाकुर ने महिला सरपंच और उसके पति पर हमला कर दिया। गांव के नाई के गिरवर सिंह के घर न आने से परिजन नाराज थे।उन्हें शक था कि सरपंच के पति शंकरसिंह ने फरमान जारी किया है कि नाई अब राजू ठाकुर व अरविंद सिंह के बाल नहीं काटेगा, जिससे राजू व अरविंद आगबबूला हो गए। बीती रात अरविंद सिंह व राजू ठाकुर गांव में सरपंच के घर पहुंचे और उन्होंने ने दरवाजा खटखटाते हुए शंकरसिंह को आवाज लगाकर बाहर बुलाया। जैसे ही शंकरसिंह बाहर आए तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए पूछा कि फरमान जारी किया है कि नाई हमारे बाल नहीं काटेेगा, शंकरसिंह कुछ कह पाता, इससे पहले दोनों लाठियों से शंकर सिंह पर वार करना शुरु कर दिया, शंकर सिंह पर हमला होते देख पत्नी खोवाबाई बीच बचाव करने आई तो उनपर भी लाठियों से हमला कर दिया। और इसके बाद कट्टा निकालकर फायरिंग करना शुरु कर दिया। हमले से बचते हुए दम्पति किसी तरह अपने घर के अंदर भागे, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिस पर हमलावर भाग निकले। सरपंच खोवाबाई व उनके पति शंकरसिंह पर हमला किए जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए  बेलखेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दम्पति को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur