मप्र में यहां कोरोना से एक और कांग्रेस नेता की मौत

कटनी| वंदाना तिवारी| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है| प्रदेश के कटनी जिले (Katni District) में अब एक और कांग्रेस नेता (Congress Leader) की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई| कोरोना से कटनी में दूसरी मौत दर्ज हुई है। 16 जून को पॉजिटिव आये कटनी जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र के जिपं सदस्य कांग्रेस नेता भुवनेश्वर दीक्षित गुड्डू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। शनिवार सुबह मेडिकल कालेज जबलपुर (Medical College Jabalpur) में उनकी कोरोना से मृत्यु हो गई।

कोविड सस्पेक्ट होने, हाई रिस्क को-मोरबीडिटीस होने एवं साँस लेने में तकलीफ़ होने के कारण ज़िला चिकित्सालय कटनी द्वारा रेफ़र किये जाने के बाद गम्भीर अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट 17 जून को प्राप्त हुई थी। भर्ती के समय उन्हें साँस लेने में तकलीफ़ थी एवं मधुमेह की जटिलता कीटोऐसिडोसिस की भी समस्या थी । कोरोना संक्रमण के कारण गुड्डू दीक्षित की हालत दिनों दिन खराब होती गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं आया। शनिवार को सुबह दस बजे उनका निधन हो गया| गुड्डू दीक्षित कांग्रेस नेता फिरोज अहमद की कांट्रेक्ट हिस्ट्री में थे। बता दें कि कटनी के कांग्रेस नेता 56 वर्षीय मोहम्मद फिरोज अहमद की बीते सोमवार को जबलपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News