जबलपुर, संदीप कुमार| मध्य प्रदेश शासन द्वारा लगातार भू-माफिया-राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आज रिछाई में मुक्त करवाई माफिया से 50 लाख रु की जमीन…..
कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग दर्शन में थाना रांझी अंतर्गत रिछाई निवासी रघुवीर तिवारी द्वारा लगभग 50 लाख रुपए कीमती शासकीय 3600 वर्गफिट भूमि पर अवैध कब्जा कर 50 लाख रुपए की लागत से शटर वाली 3 दुकान एवं मकान बनाया गया था जिसे की आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज किया गया है।
रघुवीर तिवारी ने किया था शासकीय भूमि में कब्जा
रिछाई निवासी रघुवीर तिवारी जिसने की शासकीय जमीन पर कब्जा किये हुए था उसके विरूद्ध थाना रांझी में हत्या एवं धोखाधडी का प्रकरण दर्ज है जिसमे वह सजा भी काटा है।
विवाद को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम, थाना प्रभारी खमरिया निरुपा पांडे थाना खमरिया एवं थाना रांझी के बल के साथ तथा आरआई राजेन्द्र सेन एवं अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद हैं।