पहली बार आज जबलपुर में होगी कमलनाथ कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

bhopal-kamal-nath-cabinet-meeting-for-the-first-time-in-jabalpur-after-formation-of-mp

भोपाल।

कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली बार आज शनिवार को कैबिनेट बैठक भोपाल के बजाय जबलपुर में होने जा रही है।बैठक में दर्जनों प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।  विधानसभा सत्र से पहले होने वाली यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के शुरुआती चार महीनों का खर्च चलाने के लिए 18 फरवरी को विधानसभा में पेश होने वाले लेखानुदान को मंजूरी दी जाएगी।इसके अलावा कैबिनेट में तीसरा अनुपूरक बजट का प्रस्ताव भी आएगा। यह अनुपूरक बजट 2 से 4 हजार करोड़ रुपए के आसपास होगा। प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जबलपुर के बेटे के मद्देनजर कैबिनेट बैठक से पहले किसी तरह का स्वागत-सत्कार नहीं किया जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News