Jabalpur News : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने शनिवार की रात को दो लोगों के पास से बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किये है। बरामद किये गए चांदी के आभूषणों की कीमत लाखो में बतायी जा रही है। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहम्मद इरफ़ान मंसूरी ने बताया की रेलवे स्टेशन पर रूटिंग चेकिंग के दौरान को लोगो को संद्धिग्ध अवस्था पकड़ा गया। पकडे गए दोनों युवक निशांत जैन और अतीक जैन राजकोट एक्सप्रेस से गाडरवारा जा रहे थे। निशांत जैन की जबलपुर में घंडी चौक पर शालीमार ज्वेलर्स की दूकान और अतीक जैन की तारंग ज्वेलर्स नाम की आभूषण की दूकान है।
यह है पूरा मामला
जीआरपी ने निशांत जैन के पास 17 किलो और अतीक जैन से 23 किलो चांदी के आभूषण जप्त किये गए। आरपीएफ ने जब पकडे गए दोनों युवको से इतनी बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषणों के कागजात मांगे। दोनों युवको के पास चांदी के आभूष्णों के कागजात नहीं थे, पकडे गए दोनों युवको ने बताया की वो ये आभूषण गाडरवारा बेचने के लिए लेकर जा रहे है।

आरपीएफ पुलिस के मुताबिक चांदी के आभूषणों के कागजात न देने पर दोनों गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए दोनों आरोपियों के पास से तक़रीबन 40 किलो चांदी जिसकी कीमत 24 लाख रुपये है जप्त की गई है। आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट