जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर शिक्षा विभाग (MP Education Department) ने उन शिक्षकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है जो स्कूल छोड़कर आंदोलन में शामिल होने भोपाल चले गए। शिक्षा विभाग ने 11 शिक्षकों को निलंबित (teachers suspended) कर दिया है और 92 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जबलपुर शिक्षा विभाग ने स्कूल छोड़कर आंदोलन में शामिल होने भोपाल जाने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग ने 11 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है वहीं 92 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन 11 शिक्षकों निलंबित किया गया है उसमें से 3 प्राथमिक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने, तीन माध्यमिक शिक्षकों को संयुक्त संचालक और पांच उच्च माध्यमिक शिक्षकों को आयुक्त स्तर पर निलंबित किया गया है। यह सभी शिक्षक स्कूल छोड़कर आंदोलन में शामिल होने के लिए तो गए ही साथ ही अन्य शिक्षकों को आंदोलन के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें – बदलने जा रहे हैं गाड़ी के टायर से जुड़े नियम, अब इस डिजाइन के टायर का होगा इस्तेमाल
गौरतलब है कि 13 सितंबर से अध्यापक संघ के बैनर तले राजधानी भोपाल में शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है जिसमें प्रदेशभर के शिक्षक शामिल हो रहे हैं। स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक कंट्रोल रूम भी जबलपुर में बनाया है जिसमें शामिल सदस्य अलग-अलग संभाग से आने वाले शिक्षकों की संख्या और अन्य जानकारियां जुटा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में 400 से ज्यादा शिक्षकों को अभी तक नोटिस दिया जा चुका है तो वहीं 50 के करीब शिक्षकों को निलंबित भी किया गया है।