कर्मचारियों को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का बड़ा बयान

Pooja Khodani
Published on -
yashodhara

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक (RSS) के प्रांतीय संघ संचालक प्रशांत सिंह (Provincial Union Director Prashant Singh) की पुत्री का आज जबलपुर (Jabalpur) में विवाह संपन्न होना है, लिहाजा इस विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) जबलपुर पहुंची जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में सिर्फ इंजीनियरों के रोजगार (Employment) की ना सोचते हुए हर विभाग के कर्मचारियों (Employees) के विषय में सोचना आवश्यक है।

कोरोना काल ने बिगाड़ दिया है संतुलन
तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की माने तो कोरोना संक्रमण में चीफ इंजीनियर ही नहीं बल्कि हर विभाग से जुड़े लोगों को प्रभावित किया है उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सिर्फ इंजीनियर ही नहीं बल्कि हर उस विभाग से जुड़े कर्मचारियों को रोजगार मिले जो कि कोरोना का दंश झेल रहे हैं।

छोटे-छोटे व्यापारी से लेकर बड़े-बड़े उद्योग तक हुए हैं प्रभावित

तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने यह भी कहा कि आज सिर्फ इंजीनियरिंग विभाग ही नहीं बल्कि छोटे से व्यापारी से लेकर बड़े-बड़े उद्योग तक कोरोना की चपेट में आ गए हैं और आज सरकार की जरूरत है कि सभी को लेकर और संतुलन बना कर चला जाए, आज के हालातों को देखते हुए जरूरत है कि सभी लोगों की चिंता भी की जाए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News