जबलपुर। संदीप कुमार शर्मा।
सागर के दलित युवक धन प्रसाद की मौत को लेकर अब मध्यप्रदेश में राजनीति गरमा गई है। प्रदेश सरकार के मंत्री जहाँ इस पूरे घटनाक्रम में जांच की बात कह रहे है तो वही भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़को में उतरने की तैयारी कर ली है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने जबलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि धन प्रशाद की मौत पर भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी और आगामी 28 जनवरी को सागर में भाजपा एक विशाल प्रदर्शन प्रदेश सरकार के खिलाफ करेगी। इस प्रदर्शन में राकेश सिंह स्वयं उपस्थित रहेंगे इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित कई दिग्गज नेता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।सागर निवासी धन प्रशाद की मौत पर राकेश सिंह ने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगो ने उसे जिंदा जलाया पर राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की।इतना ही नही एक सरकारी अस्पताल में उसे छोड़ दिया गया।बाद में जब भाजपा ने इस मामले को संज्ञान में लिया तब उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई।इसलिए अब धन प्रशाद की मौत को लेकर आगामी 28 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी सागर में एक विशाल प्रदर्शन कर उसके लिए न्याय की मांग करेगी।