रेलिंग तोड़ते हुए पुलिया से नीचे जा गिरी कुंभ यात्रियों की बस, चार की मौत

Published on -
bus-fall-from-bridge-in-jabalpur-four-people-dead-in-accident-in-jabalpur

जबलपुर। कुंभ में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस देर रात हादसे की शिकार हो गई| इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 46 लोग घायल हो गए। हादसा देर रात करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब इलाहाबाद से नागपुर जा रही बस करोंदा नाले की पुलिया से नीचे जा गिरी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, वहीं क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकला गया| बस में सवार अधिकतर यात्रियों को चोटें आई है| 

 जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से जबलपुर होते हुए नागपुर जा रही पूजा ट्रेवल की बस देर रात 3:30 बजे करोंदा नाले की पुलिया से नीचे जा गिरी। बस अनियंत्रित हो गई और नाले पर बने पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। मौके पर ही चार लोगों की जान चली गई।  दुर्घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई, सभी यात्री घबरा गए थे।12 घायलों को जबलपुर और सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार को मेडिकल कॉलेज और 15 घायलों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों को हलकी चोटें आई हैं|

बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग कुंभ में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में बस के पिछले हिस्से का अधिकांश भाग क्षतिग्रस्त हैं, स्लीपर कोच बस की आखिरी सीट का अधिकांश हिस्सा टूट कर बाहर आ गया है। पुलिया पर इसे देखने वालों का हुजूम लग गया है, जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

रेलिंग तोड़ते हुए पुलिया से नीचे जा गिरी कुंभ यात्रियों की बस, चार की मौत

Video: जबलपुर में पुलिया से नीचे गिरी बस, 4 की मौत और 46 घायल


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News