उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

madhya pradesh congress

जबलपुर, संदीप कुमार। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार ने आचार संहिता का उल्लंघन कर अनियमितता बरतते हुए नवीन तहसीलों का गठन किया है। बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा है कि नवीन तहसील के गठन के लिए 1 माह की अधिसूचना दावे आपत्ति हेतु जारी की जाती है और ये राजपत्र में प्रकाशित होती है। इसके लिए कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक रखी जाना अनिवार्य है। फिर मंत्री परिषद की बैठक में जाकर नवीन तहसील का गठन होता है। लेकिन शिवराज सरकार ने आनन फानन में नियमों को ताक में रखते हुए नवीन तहसील का गठन कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस विधायक ने सीएम सहित पूरी सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है। इसी के साथ उन्होने राज्यपाल से नियमों का पालन न करने के लिए सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की।

Video : स्कूली बच्चों से मिलकर बोले शिवराज – मैं तुम्हारी राह में बाधाओं को आने नहीं दूंगा


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।