बिजली विभाग में तबादला प्रक्रिया में बदलाव, अब आनलाइन देना होगा आवेदन

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। अब बिजली विभाग के कर्मचारियों को तबादले के लिए आनलाइन आवेदन देना होगा, अब उन्हे नई प्रक्रिया के तहत आनलाइन अपने आवेदन को भरना पड़ेगा। बिजली वितरण कंपनी में एक अप्रैल से तबादले की नई प्रक्रिया को लागू किया जा रहा है। इस आनलाइन प्रक्रिया के तहत तीन विकल्प तय करने होंगे। जहां कर्मी अपनी पदस्थापना चाहता है। इन्हीं विकल्प में कही भी उसे मौका दिया जाएगा। 10 अप्रैल तक आनलाइन की प्रक्रिया होगी। इस नई प्रक्रिया को शुरू करने का मकसद पारदर्शिता है। ताकि आवेदक वांछित स्थान पर पद रिक्त होने की स्थिति में वरीयता क्रम से अपना स्थानांतरण करवा सकेंगे। खास बात यह है कि आवेदक स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण हेतु कंपनी के आनलाइन पोर्टल (ईआरपी) के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। वही प्रक्रिया के निर्देशों की अवहेलना पर संबंधित कार्मिक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें…. MPPEB : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की अंतरिम आंसर की जारी, उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट 

इस प्रक्रिया के बाद अब आवेदक स्वयं के व्यय पर कोई ठोस कारण बताकर स्थानातरण करवा सकता है, जैसे कि परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने, बच्चों की पढ़ाई, सेवानिवृत्ति में एक वर्ष से कम की अवधि शेष रहने, एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक पदस्थ रहने, आपसी स्थानांतरण, पति-पत्नी के शासकीय सेवा, शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था, संविदा अथवा अशासकीय सेवा में कार्यरत होने के आधार पर आवेदकों को वरीयता दी जाएगी, वही एक व्यक्ति को एक ही बार आनलाइन स्थानांतरण का आवेदन जमा करने का मौका मिलेगा। आवेदक को अपनी पसंद की तीन जगह इस प्रक्रिया के तहत आनलाइन भरनी होगी,  वही खास निर्देश है कि आनलाइन सुविधा के अतिरिक्त कोई भी कार्मिक अन्य माध्यम से आवेदन प्रस्तुत नहीं कर सकेंगे और ना ही स्थानांतरण हेतु किसी अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकेंगे।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News