विद्युत विभाग के एमडी के नाम से ठगी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं तलाश पाई आरोपी

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। विद्युत विभाग के एमडी की फोटो व्हाट्सएप डी.पी पर लगाकर उनके अधीनस्थ अधिकारियों को ठगने की कोशिश की गई, पर इस कारनामे में ठग सफल नहीं हो पाए। बिजली विभाग के अधिकारी ने इस पूरे मामले की शिकायत गोरखपुर थाना पुलिस में की है।

यह भी पढ़ें…. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का निधन

अज्ञात ठग ने व्हाट्सएप पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एम.डी अनय द्विवेदी की फोटो लगाई और एक कनिष्ठ अभियंता को मैसेज भेजा। कनिष्ठ अभियंता को जब लगा कि वह ठगी का शिकार हो रहा है तो उन्होंने कार्यपालन अभियंता और अधीक्षण अभियंता को यह पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जूनियर इंजीनियर ने गोरखपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उस मोबाइल नंबर को भी अब ट्रेस कर रही है जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था। गोरखपुर पुलिस के मुताबिक पश्चिम संभाग कार्यपालन अभियंता कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता पुष्पजीत सिंह के मोबाइल नंबर पर 7278 555091 से मैसेज आया। उस नंबर के व्हाट्सएप पर एमडी अनय द्विवेदी की फोटो लगी हुई थी और उसमें आई.ए.एस अनय द्विवेदी लिखा हुआ था। बहरहाल गोरखपुर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News