जबलपुर पहुंचे सीएम कमलनाथ, न्यायाधीश संघ के अधिवेशन में हुए शामिल

Published on -

जबलपुर| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज कैबिनेट बैठक में शामिल होने जबलपुर पहुंचे | कोबरा हेलीपैड पर वित्त मंत्री तरुण भनोट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने जबलपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया | इस दौरान जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज एसपी अमित सिंह सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे|  मुख्य मंत्री कमलनाथ सबसे पहली मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ अधिवेशन में शामिल हुए इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ कैबिनेट बैठक में शिरकत करेंगे| वही सदर स्थित शिवाजी ग्राउंड में भी मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करने को बाद शहीद अश्विन कुमार के ग्राम खुडावल जायेंगे जहाँ वो शहीद अश्विन कुंमार के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शहीद को श्रद्धांजलि देने जाएगी कमलनाथ कैबिनेट

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आंतकी हमले में शहीद जबलपुर जिले के जांबाज नौजवान अश्विनी कुमार काछी का आज पैतृक गांव खुड़ावल में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी जाएंगे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह शहीद के गांव पहुंच चुके हैं।शहीद को श्रद्धांजलि देेने के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता, सेना, पुलिस एवं प्रशासन के  अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी पहुंचे। मप्र सरकार ने शहीद के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, शहर में मकान एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है।

 

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News