जबलपुर। अवैध रेत उत्खनन के मामले को लेकर नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने प्रदेश की पूर्व सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर निशाना साधा है। जबलपुर पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाया है कि पूर्व में शिवराज सिंह सरकार ने खुलेआम नदियों से अवैध रेत का उत्खनन किया है उन्होंने अवैध रेत उत्खनन करने की रेत माफिया की आदत डाल दी है यही कारण है कि अब भी यह रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन कमलनाथ सरकार नर्मदा व अन्य नदियों को बचाने संकल्पित है और ऐसे लोगों पर समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। वे स्वयं अवैध उत्खनन के ठिकानों पर पहुंच कर कार्रवाई करवा रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नदियों को बचाने की जिम्मेदारी संतों की भी है। उन्होंने दावा किया कि भू माफिया, रेत माफिया प्रदेश में नहीं रह सकते। प्रदेश सरकार की रेत नीति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि रेत नीति की मंशा अवैध रेत उत्खनन को रोकना है। संत कंप्यूटर बाबा ने भाजपा को भारतीय जलील पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के शासनकाल में संत समाज परेशान था।
कंप्यूटर बाबा ने भाजपा को दिया नया नाम, माफियों के बारे में किया ये दावा
Published on -