Jabalpur- Congress Youth General Secretary’s Car Accident : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के रांझी इलाके कांग्रेस युवा महासचिव की कार से हुई टक्कर में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, मामला हिट एंड रन का है, घटना के करीबन 10 दिन बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक सुमेर चौधरी ने दम तोड़ दिया, मृतक सुमेर चौधरी अपने दोस्त धनराज रैकवार के साथ मोपेड़ में लगुन कार्यक्रम से लौट रहा था, कि तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार कार ने मोपेड में टक्कर मार दी, दोनों युवक हादसे में घायल हो गए, जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार युवा कांग्रेस महासचिव की थी, जिसकी मौके पर ही नंबर प्लेट टूटकर गिरी थी और पुलिस ने उसे जब्त भी किया था लेकिन अब परिजनों का आरोप है कि राजनैतिक दवाब के चलते पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
पुलिस ने जानकारी के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया आरोपी
परिजनों का कहना है जिस कार ने टक्कर मारी उसमें युवा कांग्रेस महासचिव कैंट विधानसभा लिखा हुआ था। रांझी पुलिस के मुताबिक कार इंद्रजीत कुशवाहा की है। हालांकि पुलिस को कार की डिटेल 10 दिन पहले ही मिल चुकी थी। हादसा राँझी इलाके के सुभाष नगर झण्डा चौक में हुआ था।
हादसे के बाद मौके से फरार हो गए थे आरोपी
घटना के वक़्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कि टक्कर मारने के बाद कार चालक ने कार ही नहीं रोकी थी। मौके से फरार हो गया था। हालांकि घटना के दौरान कार की नंबर प्लेट घटना स्थल पर ही गिर गई थी। नंबर प्लेट टूट जाने की वजह से नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे थे। वही कार की नंबर प्लेट में विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस लिखा हुआ था। वहीं कार जबलपुर की ही हैं। जिसमे एमपी 20 C_ 6__3 लिखा हुआ था। टूटी हुई नंबर प्लेट को परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया था। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी थी।