जबलपुर में नर्मदा चुनरी यात्रा के दौरान विवाद, महिला टीआई से भिड़े कांग्रेस नेता

Jabalpur – Controversy in Chunri Yatra : जबलपुर में रविवार को ग्वारीघाट में उस वक़्त जमकर विवाद हो गया जब रांझी से नर्मदा चुनरी यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता महिला टीआई से उलझ गए। दोनों के बीच जमकर बहस हुई और फिर बहस ने विवाद का रूप ले लिया, जिसके बाद चुनरी लेकर आए नर्मदा भक्त बीच सड़क पर ही बैठ गए, वही कांग्रेस नेता को पुलिस को घसीटकर सड़क से हटाना पड़ा। काफी देर ग्वारीघाट झण्डा चौक पर हंगामा होता रहा और आला अधिकारियों को मोर्चा संभालना पड़ा। जांच के उपरांत यात्रा रोकने वाले पुलिस जवानों और फोन नहीं उठाने वाली टीआई पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ।

विवाद का कारण बना टीआई का फोन न उठाना 

दरअसल विवाद का कारण टीआई का फोन न उठाना बताया जा रहा है, रविवार दोपहर कांग्रेस नेता रामदास बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों के साथ चुनरी यात्रा लेकर राँझी से पैदल कई किलोमीटर का सफर तय कर ग्वारीघाट पहुंचे लेकिन यहाँ पुलिस ने उन्हे नर्मदा नदी तक जाने से रोक दिया, दरअसल कांग्रेस नेता का आरोप है कि उन्हे इसलिए रोका गया क्युकी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर आ रहे है और वह नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे, जिसके चलते नर्मदा घाटों में तैयारी की जा रही है और पुलिस ने इसी तैयारी के कारण कांग्रेस नेता के साथ आए भक्तों की चुनरी यात्रा को घाट पर जाने से रोक दिया। कांग्रेस नेता रामदास ने जब ग्वारीघाट और महिला टीआई भुवनेश्वरी चौहान को फोन लगाया तो उन्होंने रामदास का फोन अटेंड नहीं किया, बस इसी से गुस्साये लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया,  वहीं पूरे घटनाक्रम के पीछे कांग्रेस नेता रामदास का कहना है कि वे नर्मदा चुनरी यात्रा विधिवत अनुमति लेकर वहां पहुंचे थे। फिर यात्रा को झंड़ा चौक पर क्यों रोका गया। जब इस मामले में वे अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होने ने फोन नहीं उठाया। बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया जिसके बाद चुनरी यात्रा समाप्त हुई और लोग घरों को रवाना हुए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News