जबलपुर।संदीप शर्मा
जबलपुर सहित मध्य प्रदेश में चांद दिखाई देने न दिखाई देने की बजह से अब रोजेदारों को एक दिन और रोजा रखना पड़ेगा। मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश डॉ मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने 25 मई को ईद-उल-फितर मनाए जाने की घोषणा की है। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम रोजेदार एक महीने तक रोजे रखते है और महीने के आखिरी दिन चाँद दिखाए देने के बाद ईद मनाई जाती है। लेकिन इस बार मध्य प्रदेश में चांद कही दिखाई नही दिया इस वजह से ईद-उल-फितर सोमवार को मनाई जाएगी।
देश मे इस समय कोरोना संक्रमण फैला हुआ है और पूरे देश मे पिछले 60 दिनों से लॉक डाउन चल रहा है। लॉकडाउन में देश के नागरिकों को अपने अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। मुस्लिम धर्मालंबियों ने भी रमजान के पवित्र महीने में लोकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरो में रहकर रोजे रखे और नमाज अता की। मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश ने रोजेदारों से कहा कि खुदा ने आपको एक दिन और रोजा राखने का मौका दिया है। आप सभी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद-उल-फितर मनाए।लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरो में ईद मनाये। मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश ने ये भी कहा कि सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज सभी ईदगाहों और मस्जिदों में होगी लेकिन वँहा पर सिर्फ 5 से 7 लोग ही मौजूद होंगे।