Jabalpur News : जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भूतपूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। जिससे उसके कनपटी में गोली लग गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। साथ ही, पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आइए विस्तार से जानें…
रीवा जिले का रहने वाला है पीड़ित
दरअसल, सैनिक का नाम विजय कुमार है जो कि मूलतः रीवा जिले के रामपुर का रहने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोरा बाजार थाना के बिलहरी में विजय कुमार अकेला रहता था। गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि मेडिकल कालेज से उन्हें सूचना मिली कि बिलहरी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी कनपटी में गोली मार ली है। हालत नाजुक होंने के कारण विजय कुमार को वैंटीलेटर में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट