जबलपुर, संदीप कुमार। हनुमानताल थाना क्षेत्र में 17 मार्च 2021 को प्रेम सागर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले एक पिता ने अपनी 5 साल की पुत्री के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide)कर ली थी। इस मामले में हनुमानताल पुलिस (Police) की जांच में सामने आया है कि पिता ने बेटी की पहले हत्या (Murder) की और फिर स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी, इस मामले में मृतक पिता को दोषी पाया गया जिस पर पुलिस ने 302 प्रकरण दर्ज किया।
हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि विगत 17 मार्च को प्रेम सागर पुलिस चौकी के पीछे निवासी संतोष केशरवानी के मकान में किराए से रहने वाले रामकृष्ण सोंधिया एवं उसकी बेटी 5 वर्षीय गुड़िया उर्फ सपना की फांसी लगने के कारण मौत हो गई थी। दोनों के शव कमरे में फंदे पर लटके मिले थे। जिस पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की।
ये भी पढ़ें – BCCI का बड़ा फैसला – IPL 2021 के शेष बचे मैच UAE में खेले जायेंगे
गुस्से में आकर उठाया था कदम
मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट एवं परिजनों तथा अन्य लोगों के कथनों में यह पाया गया है कि मृतक रामकृष्ण मूलत: मनगवां जिला रीवा का निवासी था, जो वर्तमान में यहां पर किराए से रहता था। कुछ समय पहले उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ और वह मायके चली गई थी। जिस कारण रामकृष्ण गुस्से में था। मृतका गुड़िया उर्फ सपना जिस फंदे से फांसी पर लटकी मिली, वह करीब 9 फिट की उंचाई पर था। गुड़िया और उसके पिता की मौत का समय भी एक जैसा पता चला है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि गुस्से में आकर पिता रामकृष्ण ने पहले अपनी बेटी गुड़िया को फांसी पर लटकाकर हत्या की, इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इसलिए मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मृतक पिता रामकृष्ण के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।