शहर में तेंदुए की आमद से लोगों में खौफ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जबलपुर। बीते कुछ दिनों से शहर के कई इलाके में तेंदुए की आहट से लोग ख़ौफ़ज़दा है। आए दिन अलग अलग इलाकों में तेंदुआ देखे जाने और उसके पंजों के निशान मिलने से शहरवासी भी अब सख्ते में हैं। लोगों की माने तो पिछले एक महीने से तेंदुआ अपने पूरे परिवार के साथ देखा जा रहा है जिससे लोगों में डर बना हुआ है। हाल ही में इन चर्चाओं की पुष्टि भी देर रात हो गई जब जीसीएफ इलाके के बाहर लगे सीसीटीवी में तेंदुआ कैद हो गया और उसकी फोटो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है। 

शहर के जीसीएफ और नया गांव जैसे रहवासी और पहाड़ी इलाकों में तेंदुए को कई बार स्थानीय लोगों ने देखा है। पहले तो तेंदुआ रात को नजर आता था लेकिन अब तेंदुआ दिन में रहवासी इलाको में लोगों को नजर आने लगा है ।हालांकि जबलपुर शहर में तेंदुए का आना कोई नया मामला नहीं है इसके पहले भी जबलपुर के कई इलाकों में तेंदुआ देखा जा चुका है लेकिन समय रहते तेंदुए को या तो वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया या फिर उसे दूर खदेड़ दिया। पर इस बार एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका हैं और अब तक वन विभाग के टीम ने तेंदुए को नहीं पकड़ा है। नतीजा तेंदुए की दहशत अब दिनों दिन लोगों के मनों में बैठती जा रही है। इधर, जिला प्रशासन तेंदूए को लेकर सतर्क तो नजर आ रहा है लेकिन तेंदूए के लिए क्या किया जाएगा इसको लेकर अभी भी जिला प्रशासन के अधिकारी असमंजस में है। जिले के कलेक्टर भरत यादव ने वन विभाग को निर्देषित किया है कि अगर वो तेंदूए को पकड़ पाने मे असमर्थ है तो विशेषज्ञ टीम की मदद ली जा सकती है। कलेक्टर वन क्षेत्र उमरिया या फिर कान्हा मे संपर्क कर मदद लेने की बात भी कही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News