जिम संचालक पर दिन दहाड़े बरसाईं गोलियां, 6 राउंड किए फायर

Published on -
firing-on-gym-owner-six-round-in-jabalpur

जबलपुर| जबलपुर में बीते 24 घंटो के अंदर दो बड़ी घटनाओं से पूरा शहर दहल गया है। कैंट थाना के सदर में जहा एक युवक की आज सुबह हत्या कर दी गई तो वही शाम को मढ़ाताल में बीच बाजार  में एक जिम संचालक को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी है। घटना उस वक्त की है जब जिम संचालक अपनी कार से घर जा रहा था तभी हमलावर ने एक के बाद एक 6 राउंड फायर किए। 2 गोली जिम संचालक अमित भसीन को लगी है जबकि 4 कारतूस के खोखे मौके पर पड़े रहे। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ओमती पुलिस और अधिकारी पहुँच गए है और आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर निवासी जिम संचालक अमित रोजाना की तरह जिम से निकलकर अपने घर जा रहा था।अमित जैसे ही अपनी कार के पास पहुँचा तभी एक व्यक्ति जो कि पहले से घात लगाकर बैठा तो उसने अमित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस घटना में 2 गोली अमित के पेट मे लगी है।आनन फानन में स्थानीय लोगो ने अमित को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।सूत्रों के मुताबिक घटना में किसी दो व्यक्तियों का नाम आ रहा है जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है।पूरी घटना में वारदात को अंजाम देने की वजह हालांकि अभी तक स्पष्ट नही हो पाई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News