न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल अग्निकांड मामले में चल रही जाँच पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, जानें क्या है कहा

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के दमोह नाका स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल मे 1अगस्त को हुए अग्निकांड हादसे के बाद नियम विरुद्ध जिले मे खुले अस्पतालों से संबंधित मामले मे दायर हुई याचिका में आज फ़िर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट मे सुनवाई हुई। अग्निकांड हादसे मामले मे चल रही जांच पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आखिर क्यों अग्नि हादसे मे सरकारी जिम्मेदारों को आरोपी नहीं बनाया गया हैं।

यह भी पढ़े…Asia Cup से पहले इंडियन क्रिकेट टीम में हुआ बड़ा बदलाव, लक्ष्मण को बनाया गया कोच

हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले मे राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि राज्य शासन द्वारा बनाई गई कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करें। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा है कि पुलिस द्वारा की जा रही जांच और आरोपी बनाए गए समस्त व्यक्तियों की रिपोर्ट बन्द लिफाफे में अगली सुनवाई मे पेश करो। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार को यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है। यदि अगली सुनवाई में राज्य सरकार सन्तोषजनक जबाब नही दे पाती हैं तो स्वतंत्र जांच एजेंसी से जाँच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़े…कल मनाई जाएगी भाद्रपद शिवरात्रि, महिलाएं करें राशि के अनुसार पूजा, पति को होगा धन लाभ, जानें शुभ मुहूर्त

जबलपुर के दमोह नाका स्थित न्यू लाइफ मल्टी सिटी हॉस्पिटल मे 8 लोंगों की मौत के बाद जब हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई तो राज्य सरकार ने आनन फानन मे कमिश्नर के नेतृत्व मे जाँच कमेटी गठित कर दी और जबलपुर के 136 निजी अस्पतालों की जाँच करने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी कहा कि अग्निकांड हादसे में जब अस्पताल के 6 संचालकों को आरोपी बनाया गया है तो फिर उन जिम्मेदार अधिकारियों को क्यों छोड़ दिया गया जिन्होंने अस्पताल को क्लीन चिट दी थी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News