जबलपुर, संदीप कुमार। मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुए रिजल्ट फर्जीवाड़े के मामले में मेडिकल छात्रों द्वारा जबलपुर हाई कोर्ट (MP High Court ) में दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और मेडिकल यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है और 10 दिन में जवाब पेश करने का आदेश दिया है।
मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी (MP Medical University) में कुछ माह पहले पास-फेल को लेकर भारी फर्जीवाड़ा हुआ, हालात यह बने कि इस फर्जीवाड़ा को लेकर कुलपति का ट्रांसफर तक हो गया, इधर अब मेडिकल छात्रों ने पास-फेल में हुए फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही मेडिकल छात्रों ने मिलकर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिस पर कि आज सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में 10 दिन में जवाब पेश करने का आदेश राज्य सरकार और मेडिकल यूनिवर्सिटी को दिया है।
ये भी पढ़ें – दोस्त से बात करने से रोकना पड़ा भारी, नाबालिग बेटी ने मां पर किया चाकू से जानलेवा हमला
याचिका में छात्रों ने आरोप लगाया है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास-फेल में जो फर्जीवाड़ा हुआ है वह व्यापम घोटाले से भी ज्यादा बड़ा है, इधर पास-फेल का फर्जीवाड़ा छुपाने के लिए अब मेडिकल यूनिवर्सिटी ने रीवेल्युवेशन भी बंद कर दिया है, इन तमाम गंभीर आरोप को देखते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी में लगी याचिका पर अब 10 दिन के बाद सुनवाई होना तय किया गया है, गौरतलब है कि हाल ही में कुछ दिनों से मेडिकल यूनिवर्सिटी नित नए कारनामे को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।