हाइवा और आयल टैंकर की भीषण भिड़ंत, स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर

Published on -

जबलपुर| शहपुरा थाना के भारत गैस डिपो के सामने आज तेज रफ्तार हाइवा ने आयल टैंकर को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि आयल टेंकर के परखच्चे उड़ गए वही इस दुर्घटना में टेंकर चालक स्टेरिंग में फस कर रह गया।आनन फानन में स्थानीय लोगो ने तुरंत शहपूरा थाना पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू कर टेंकर चालक को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए मेडिकल भेजा।इधर घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया ।बताया जा रहा है कि टेंकर नरसिंहपुर तरफ से आ रहे टेंकर को रेत से भरे हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी।दोनो वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण हुए धमाके से लोगो मे भगदड़ मच गई।गैस डिपो प्रबंधन भी हादसे के बाद तुरंत सक्रिय हो गया कि कही दुर्घनाग्रस्त वाहनों में आग न लग जाये क्योकि घटनास्थल से चंद कदमो की दूरी पर भारत गैस डिपो स्थित था।हादसे में सिवनी निवासी टैंकर चालक सुरेंद्र के पेट मे स्टेरिंग लगने से उसका पेट कट गया है।सामने से हुए टकराव के कारण चालक का एक पैर भी स्टेयरिंग एवं सीट के बीच फसकर कट गया।फिलहाल पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News