जबलपुर, संदीप कुमार। घरेलू झगड़े में एक पति ने पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी। मामला शक्ति नगर इंद्रा बस्ती का है, घरों में झाड़ू पोंछे का काम करने वाली दुर्गा वंशकार की हत्या उसके पति ने कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है
बुधवार की दोपहर को पति ने पत्नी के सिर पर हथोड़ी मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामला गढ़ा थाना अंतर्गत शक्तिनगर का है। शक्तिनगर में रहने वाले गंगाराम वंशकार का अपनी पत्नी दुर्गा वंशकार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दरअसल गंगाराम अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इस वजह से पति-पत्नी के बीच में रोज विवाद और झगड़े होते थे। तीन वर्ष पूर्व भी गंगाराम ने शक की वजह से पत्नी दुर्गा वंशकार के साथ मारपीट की थी और उसके हाथ पैर तोड़ दिए थे। इसके बाद वह फरार हो गया था। तीन वर्ष बाद पति पत्नी के बीच में समझौता हुआ और फिर दोनों एक साथ रहने लगे। लेकिन फिर दोनों में विवाद गहराने लगा और बुधवार को दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर गंगाराम ने हथौड़ी से दुर्गा के सिर पर वार कर दिया और फरार हो गया। इलाके के लोग दुर्गा की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और उसके सिर से बहते हुए खून को देखकर उसे तुरंत मेडिकल अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दुर्गा के परिजनों ने बताया कि गंगाराम अक्सर उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया करता था। दुर्गा ने इस संबंध में कई बार थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताकर इस मामले में गंगाराम और दुर्गा के बीच में सुलह करा दी थी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी गंगाराम की तलाश की जा रही है।