जंग के माहौल में जबलपुर की दो छात्रा फंसी यूक्रेन में, सांसद राकेश सिंह ने विदेश राज्य मंत्री से की बात

जबलपुर, संदीप कुमार। यूक्रेन और रूस के मध्य युद्ध ( war) के हालात बनने से वहाँ फँसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इन हालातों में जबलपुर की दो बेटियां यूक्रेन में है, जिन्हें वापस लाने के लिए साँसद राकेश सिंह ने विदेश मंत्रालय में चर्चा की है, जबलपुर निवासी प्रवीण कुमार पाठक की पुत्री रिया पाठक एवँ सतीश ठाकुर की पुत्री इशिता ठाकुर यूक्रेन के डनिप्रो में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और जब यूक्रेन में युद्ध के हालात बनने के कारण, दोनों बेटियों के परिजनों ने साँसद राकेश सिंह से बात कर उन्हें वापस लाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़े… PMO का अधिकारी बताकर जालसाज ने यूक्रेन में फंसी छात्रा की मां से ठगे 42 हजार

बातचीत करने के बाद साँसद राकेश सिंह ने विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से संपर्क किया और दोनों बेटियों को वापस लाने की चर्चा कर आग्रह किया, विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बच्चियों को तुरंत वापस भारत लाने के इंतजाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"