सहारा की नई स्कीम का नाम सुनकर भड़के निवेशक, अधिकारी के मुंह पर फेंकी स्याही

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur Sahara India) सहारा इंडिया अब एक नई कंपनी के नाम से निवेशकों को रिझाने में जुटी हुई हैं। सहारा कंपनी के कार्यालय में लखनऊ से आए अधिकारियों ने निवेशकर्ताओं को अपने कार्यालय बुलाकर नई कंपनी में रुपए लगाने के लिए कहा, मगर निवेशकर्ताओं ने हंगामा करते हुए लखनऊ से आए एक अधिकारी के ऊपर काली स्याही डाल दी।

यह भी पढ़े…MP Transfer : राज्य सरकार ने इन IFS अधिकारियों के तबादले किये, देखें लिस्ट

बताया जा रहा हैं कि सहारा इंडिया के कार्यकर्ता एक नई कंपनी में रुपए निवेश करने को लेकर क़रीब दो सौ निवेशकर्ताओं को अपने कार्यालय बुलाया था। इसी दौरान कंपनी के अधिकारियों का विवाद हुआ जिसके चलते अधिकारी पर काली स्याही डाल दी गई। निवेशकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई हैं। निवेशकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का ओमती थाने में भी जमकर विवाद हुआ।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News