जबलपुर : प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह का एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया सम्मान

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर की खराब सड़कों पर भले ही नगर निगम ध्यान ना दें पर इस ओर ध्यान गया है एक पुलिस कर्मचारी का जिसने जबलपुर शहर की सड़कों पर गड्ढे भरने का काम किया है, खास बात यह है कि इस पुलिसकर्मी ने यह काम अपने अधिकारियों के निर्देश पर नहीं बल्कि स्वयं के बुद्धि विवेक पर किया है यही वजह है कि प्रधान आरक्षक के इस कार्य की जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने न सिर्फ तारीफ की बल्कि उनका सम्मान भी किया है।

यह भी पढ़े…दिल्ली में महिला से सामुहिक दुष्कर्म के बाद बाल काट, मुंह काला कर, सड़कों पर घुमाया

दरअसल कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं और वह यह हमेशा देखते थे कि खराब सड़कों के चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं, लिहाजा उन्होंने स्वयं के विवेक से काम करते हुए दीनदयाल चौराहे के मुख्य मार्ग में खुदे हए गड्डो को फावड़ा के माध्यम से भरना शुरू कर दिया, बीते कई दिनों तक वह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ यातायात को सुचारू करने के लिए गड्ढे भरने का काम करते रहे, इधर जबलपुर एसपी ने कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह की सच्ची देशभक्ति और जन सेवा को देखते हुए पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, इस मौके पर एसपी के अलावा एएसपी संजय अग्रवाल, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी श्रुतकुर्ति सोमवंशी और डीएसपी मधुकर चौकीकर भी मौजूद थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News