जबलपुर : नई शराब नीति के विरोध में कांग्रेस ने राज्य सरकार का फूंका पुतला

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। मध्य प्रदेश में नई शराब नीति क्या बनी कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया, आज जबलपुर में नई शराब नीति के विरोध में कांग्रेस ने राज्य सरकार का पुतला फूंका, कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के मूल्य आसमान छू रहे हैं तो वहीं राज्य सरकार शराब को सस्ती कर रही है।

यह भी पढ़े…पढ़ पढ़ कर भी कुछ याद नहीं कर पाता आपका बच्चा, डाइट में तुरंत शामिल करें ये चीजें

कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अनु के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिविक सेंटर पर शिवराज सरकार का पुतला फूंका उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शराब के लिए नई नीति लाई गई है, जिससे गली-गली चौराहे-चौराहे शराब के विक्रय केंद्र और बार खुल सकेंगे जिससे युवाओं को नशे की दुनिया में जाने का सुगम रास्ता सरकार द्वारा बनाया जा रहा है, यह वही लोग हैं जो चुनाव के समय शराबबंदी की बात करते हैं और अब शराब बिक्री के पक्षधर हैं, मातृशक्ति एवं बेटियों की मुश्किलें बढ़ाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है।

यह भी पढ़े…MP School : कक्षा 6वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 27 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा, 5 फरवरी तक होंगे आवेदन

नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में शराब पर ड्यूटी कम की गई है, लेकिन आम जनता को करों से कोई राहत नहीं दी गई है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडरों, खाद्य पदार्थों पर पर सर्वाधिक टैक्स लिया जाता है, उसमें कमी करके आम जनता को राहत देने के बजाए मध्य प्रदेश भाजपा सरकार घर-घर शराब पहुंचाने के अभियान में लगी है, नकली शराब पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे साल भर में कई मौतें हो जाती हैं,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कांग्रेसजनों ने सरकार की नीति के विरोध में सिविक सेंटर में मध्य प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया,कांग्रेस आने वाले समय में इस संदर्भ में जन जागरण अभियान भी चलाएगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News