जबलपुर- कोरोना कंट्रोल रूम में बड़ी लापरवाही, मृतक कर्मचारियों की लगी ड्यूटी,

जबलपुर

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रोकथाम के लिए प्रत्येक जनपद में कंट्रोल रूम (control room) स्थापित किए गए हैं, इन कंट्रोल रूम के माध्यमों से कोरोना मरीज (patients) को उचित इलाज और मार्गदर्शन दिया जाना है।  इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक सचिव सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाने को लेकर बड़ी लापरवाही (carelessness) सामने आई है। जनपद पंचायत पनागर में ऐसे रोजगार सहायक सचिव और ग्राम सचिव की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है जिनकी मौत दो माह पहले हो चुकी है। हैरानी इस बात पर है कि जो व्यक्ति इस दुनिया में नहीं है वह कैसे कंट्रोल रूम में अपनी सेवाएं देगा और कैसे लोगों को कंट्रोल रूम से उचित जानकारी मिलेग।

यह भी पढ़ें… MP Weather Alert: Tauktae ने पकड़ी रफ्तार, मप्र के इन संभागों में बारिश के आसार


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News