जबलपुर।संदीप कुमार
जबलपुर में बीते चार दिनों के भीतर तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस पॉजिटीव मरीज से हड़कप मच गया है।जिला प्रशासन इन भयामय बीमारी को रोकने के लिए लगातार जहाँ प्रयास कर रहा है वही कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज ने प्रशासन के माथे पर शिकन ला दी है।
आज भी मिले दो पॉजिटीव मरीज
दो दिन पहले ही सराफा बाजार निवासी एक बुजुर्ग और उसके नाती के बाद सुशील राठौर की कोरोना वायरस पॉजिटीव रिपोर्ट आई थी तो वही आज सुशील की पचास साल की भावी और 14 साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।आईसीएमआर से रिपॉर्ट मिलने के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है ।आज की दो रिपोर्ट मिलाकर जबलपुर में पॉजिटीव केस की संख्या 15 पहुँच गई है जबकि 6 पीजिटिव केस स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके है।
जबलपुर में पहला केस मिला था 20 मांर्च को मुकेश अग्रवाल का
जबलपुर में कोरोना वायरस का पहला पाजिटिव मरीज 20 मांर्च को सराफा बाजार निवासी मुकेश अग्रवाल के रूप में सामने आया था।मुकेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ दुबई गया था और वहाँ से लौट कर आने के बाद अपनी यात्रा को जिला प्रशासन से छिपाया भी था।यही वजह है कि मुकेश अग्रवाल के बाद उनके परिवार वाले और साथ में काम करने वाले भी पॉजिटीव आते गए।
जबलपुर में कोरोना वायरस की स्थिति
पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 15
आज पॉजिटिव मरीजो की संख्या- 02
कोरोना वायरस से मौत की संख्या- 00
ठीक होने वाले मरीजो कि संख्या- 06