जबलपुर : दूध के दाम बढ़ाने की फिराक में थे डेयरी संचालक, कलेक्टर ने 3 रुपये प्रतिलीटर कम करने के दे दिए आदेश

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में दूध के लगातार बढ़ रहे दाम के मामलें में कलेक्टर को आखिरकार हस्तक्षेप करना पड़ा, कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश के बाद डेयरी संचालकों ने दूध के दाम 3 रूपए घटा दिए हैं। शहर में अब 66 रुपए की जगह 63 रूपए लीटर दूध बिकेगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा दूध के दाम जबलपुर में है और एक बार फिर डेयरी संचालक महंगाई का हवाला देकर दूध के दामों में बढ़ोतरी करने की फिराक में थे, लेकिन संचालक दाम बढ़ा पाते उससे पहले ही कलेक्टर ने दूध के दाम कम करने के निर्देश दे दिए। कलेक्टर की सख्ती के बाद अब दूध के दामों को तीन रुपए कम किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने डेयरी संचालकों से कहा कि इस बात का ध्यान भी रखा जाए कि दूध में क्वालिटी हो। साथ ही जनता की सेहत से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना किया जाए।

यह भी पढ़ें…. बिशप पीसी सिंह नागपुर एयरपोर्ट से हिरासत में, जबलपुर EOW टीम ने पकड़ा

कलेक्टर की सख्ती के बाद अब दूध के दामों को तीन रुपए कम किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने डेयरी संचालकों से कहा कि इस बात का ध्यान भी रखा जाए कि दूध में क्वालिटी हो। साथ ही जनता की सेहत से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना किया जाए। फिलहाल आदेश जारी होने के बाद डेयरी संचालकों को 63 रुपये लीटर ही दूध बेचे जाने के निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News