जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही बड़ी कार्यवाही करते हुए चुनाव ड्यूटी में लगे तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक अधिकारी शराब के नशे में धुत होकर मतदान केंद्र के पास घूम रहा था और वह चुनाव कार्य को भी प्रभावित कर रहा था।
यह भी पढ़े…पेट साफ करने वाले फल (Fruits), देखें लिस्ट
सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैयाराजा टी ने नायब तहसीलदार और बरेला थाना पुलिस के स्टाफ को मौके पर भेजा। पुलिस ने चुनाव ड्यूटी में लगे पीठासीन अधिकारी का मेडिकल टेस्ट करवाया तो पाया कि उन्होंने शराब पी रखी है लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर उपयंत्री किशनलाल कोरी को तत्काल निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़े…टावर लगाने के नाम पर कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रहा फ्रॉड, टेलीकॉम इंडस्ट्री ने दी चेतावनी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके अलावा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विजेंद्र सिंह और नर्मदा विकास संभाग में पदस्थ सुपरवाइजर शैल बिहारी कोस्टा को भी निलंबित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।