Jabalpur : इतिहास में पहली बार बिजली विभाग के खिलाफ की गई पंचनामे की कार्यवाही, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कांग्रेस (mp congress) कमेटी के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि साउथ डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले गढ़ा पुरवा कार्यालय में बिजली विभाग के द्वारा चोरी से बिजली जलाई जा रही थी। जो मैन सर्विस लाइन मीटर से कनेक्ट होके इनके दफ़्तर में आनी थी उसको डायरेक्ट जोड़कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर देखा गया कि बिजली मीटर बंद पड़ा है।

यह भी पढ़े…IRCTC करा रहा ज्योतिर्लिंग के दर्शन और दक्षिण भारत की यात्रा, ऐसा रहेगा शेड्यूल

बता दें कि गढ़ा पुरवा के AE भूपेंद्र चौरसिया से जब इस बात पर सवाल किया गया तो वह निःशब्द रहे। आनन-फानन में उनसे जब इस विधुत मीटर का बिल मंगा गया तो उनके द्वारा प्रस्तुत बिल में यूनिट खपत 9340 दर्शाया गया जबकि बंद पड़े मीटर में यूनिट खपत 9310 मौजूद थी। मामले पर कुछ जवाब न देने की स्तिथि में बिजली अधिकारी अपना दोष छोटे कर्मचारियों पर मढ़ते रहे।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 23 सितंबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

कांग्रेस ने इस मौके पर इस विद्युत मीटर के पंचनामा बनाने की मांग SE सिटी सर्किल सुनील त्रिवेदी जी से कही। साथ ही साथ इन दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की। धरना स्थल पर बैठे कांग्रेसियो के समक्ष SE महोदय ने पंचनामे की कार्यवाही की जो कि इतिहास में पहला वाक्या होगा कि बिजली विभाग के खिलाफ पंचनामे की कार्यवाही की गई। साथ ही साथ कांग्रेसजनों ने SE से मांग की दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। जिसको लेके SE महोदय ने मंगलवार तक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके पश्यात धरना समाप्त किया गया। आज के इस खुलासे में मुख्य रूप से सौरभ नाटी शर्मा, शेष नारायण, बाबा यादव,नीरज शुक्ला,संदीप चादर,रितेश गुप्ता,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News