Jabalpur Husband Wife Hanged : जबलपुर के थाना बेलखेडा अंतर्गत पति-पत्नि ने मंगलवार की शाम घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेलखेड़ा थाना पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
पुलिस कारण पता लगाने में जुटी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि बेलखेड़ा थाना अंतर्गत पिपरिया गांव में रहने वाली पंचम सिंह ने थाने आकर सूचना दी कि उसका बेटा देवेंद्र सिंह लोधी और बहु संध्या लोधी ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय मृतक की दोनों बच्चियां बाहर खेल रही थी। सूचना मिलते ही बेलखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचा और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया पति-पत्नी का विवाद हुआ और उसके बाद दोनों ने अलग-अलग कमरों में जाकर फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस को मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट